India vs Pak: जय शाह ने तिरंगा लेने से किया इनकार, वीडियो हुई वायरल।
28 अगस्त को हुए भारत पाकिस्तान क्रिकेट मैच में जब भारत मैच जीत रहा होता है, चारों तरफ खुशियों का माहौल होता है। ऐसे में अमित शाह के बेटे जय शाह कुछ अधिकारियों के साथ इस खुशी के मौके पर तालियां बजाकर टीम इंडिया का मनोबल बढ़ा रहे थे।
तभी किसी ने पीछे से आकर भारतीय तिरंगा झंडा जय शाह को देने की कोशिश की लेकिन जय शाह ने झंडा अपने हाथ में नहीं लिया और तिरंगे को देखकर मुंह मोड़ लिया और पूर्ववत तालियां पीटते रहे।
हम सब भाजपा की देशभक्ति पर कितना भरोसा करते हैं? दरअसल भाजपा जो कि आरएसएस के गर्भ से निकली है, हाँ वही आरएसएस जिसने 52 वर्षों तक तिरंगे से नफरत की और अपनी किसी भी शाखा में न ही मुख्यालय में तिरंगा फहराया। आरएसएस ने सन 2002 में काफी फजीहत होने के बाद तिरंगा फहराना शुरू किया।
तो हम समझ सकते हैं कि भाजपाई कट्टर आरएसएस वाले होते हैं भाजपाइयों की असल भावना तिरंगे को सम्मान देने की या अपनाने की कतई नहीं है ये सिर्फ दिखावे के लिए ही तिरंगा फहराते हैं।
आरएसएस की इतनी फजीहत हो चुकी है शायद इसीलिए मोदीजी ने आजादी का अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा जैसे कैम्पेन शुरू किए ताकि अबकी पीढ़ी को तो असलियत का पता है लेकिन आने वाली पीढ़ी के लिए कुछ इतिहास बनाया जा सके कि भाजपाइयों ने तिरंगे को कितना सम्मान दिया था।