भीलवाड़ा के भानु खटीक ने वालीबॉल में जीता कांस्य पदक
भीलवाड़ा, राजस्थान के रहने वाले भानु खटीक ने वालीबॉल में कांस्य पदक जीतकर समाज और भीलवाड़ा का पूरे देश में नाम रोशन किया है।
ईरान के तेहरान शहर में आयोजित “14वें एशियाई पुरुष अंडर 18” की वालीबॉल चैंपियनशिप में 3-2 से जीतकर कांस्य पदक अपने नाम कर लिया। न्यूज़18 ने उनका कवरेज अपने चैनल पर दिखाया है।
वापस आने पर भीलवाड़ा जिले के मुख्य मार्गों में जुलूस निकालकर उनकी जीत का जश्न मनाया गया।