उर्मिला को मिली बीजेपी की जिम्मेदारी, सीटानुसार प्रभारी नियुक्त होंगे-नेतराम ठगेला

0


आज दिनांक 15 नवम्बर 2022 की शाम को खटीक समाज की ओर से भाजपा प्रत्याशी श्री मोहन लाल दायमा के समर्थन में खटीक मंदिर सी ब्लाक व डी ब्लाक में सभाओं का आयोजन किया। इस अवसर पर कंडीडेट मोहनलाल दायमा ने कहां मैं एंट्री गेट और एक्जिट गेट की बदबू दूर करूंगा।

आपसे बातचीत करके समस्याओं पर चर्चा करके उनका समाधान करूंगा। श्री दायमा ने आल इंडिया खटीक फैडरेशन के अध्यक्ष श्री नेतराम ठगेला का स्वागत किया।

श्री नेतराम ठगेला ने कहां हमने आबादी के अनुपात में 10 टिकटे भाजपा से मांगी थी। भाजपा दिल्ली महासचिव श्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा था हमने पार्षद ही नहीं महापोर भी बनाया था अब भी खटीको को टिकट देंगे। 09 टिकटें संतोषजनक समझी जा सकती है, अब आपकी जिम्मेदारी है इन्हें विजयी बनाकर हमारी कमींटमैंट पूरा करे।

श्री ठगेला ने आगे कहा इन 09 सीटों पर वोटिंग ठीक तरह से हो इसके लिए भाजपाई उम्मीदवारों का सहयोग के लिए आल इंडिया खटीक फैडरेशन की ओर से श्रीमती उर्मिला मलावालिया के नेतृत्व में 09 चुनाव क्षेत्र के लिए 09 प्रभारियों का चयन किया जा रहा है।

साऊथ दिल्ली की तीन सीटों को दिल्ली अध्यक्ष श्री राजेन्द्र खितोलिया, मध्य दिल्ली की दो सीटों देव नगर व इन्द्र पुरी श्री अशोक सामरिया और उनका इंद्रपुरी में श्री जेपी दायमा साथ देंगें।

पश्चिम की चार सीटों के लिए उर्मिला जी से बात करके तय करेंगें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.