खटीक समाज – सम्मान समारोह दिल्ली के बीटीआर भवन में हुआ संपन्न

0

आल इंडिया खटीक फैडरेशन ने 18 दिसंबर 2022 को श्री राजेन्द्र खितोलिया, प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में अचीवर्स सम्मान समारोह दिल्ली के बीटीआर भवन में किया जिसमे दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत सैकड़ों डेलीगेट मौजुद थे/

कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए फैडरेशन के अध्यक्ष श्री नेतराम ठगेला ने कहा कि दिल्ली में दशकों रहने के बाबजूद खटीक अपने गांव अपनी ढानी के बारे में पहले सोचता है, मदनगीर के साथी यहां बैठे है, दिल्ली में राजेंद्र खितौलिया या अन्य समाजसेवियों को अचीवर्स सम्मान, लाईब्रेरी, सिलाई केंद्र के लिए पैसा नहीं मिलेगा वही अपने गांव या ढाणी या आसपास के क्षेत्र मे 50-50 लाख रूपया मंदिर, धर्मशाला आदि पर लगा देंगे/

आल इंडिया खटीक फेडरेशन के अध्यक्ष नेतराम ठगेला (बीच में)

समाज की एकलम्बी प्रक्रिया के तहत सबसे पहले ह 80 के दशक में हमने खटीक समाज सेवा समिति बनाई जिसमें मेरा प्रयास था हर गली से दो प्रतिनिधि ऐसे ले जिससे पूर्व में राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा आदि रहने वाले सभी लोगो‌ को प्रतिनिधित्व मिल जाए/90 के दशक में हमने दिल्ली प्रदेश खटीक समाज का गठन करके प्रत्येक क्षेत्र को प्रतिनिधित्व दिया/2005 में जंतर मंतर पर पूरे देश ‌को आरक्षण दिलाने व जीवन के हर क्षेत्र में आबादी के अनुपात में प्रतिनिधित्व दिलाने के लिए आल इंडिया खटीक फैडरेशन बनाया/

इन संगठनों के बनने से पूर्व हमारे समाज का राजनीतिक, शैक्षणिक, ब्यूरोक्रेसी, खेलकूद, न्यायपालिका में प्रतिनिधित्व लगभग शून्य था अब कुछ बना है/ हमने कैरियर काउंसिलिंग कैंप, अचीवर्स सम्मान, दलित नेतृत्व, राजनिति आदि में स्थान बनाया है/प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेन्द्र खितोलिया ने कहा आज दिल्ली नगर निगम के नवनिर्वाचित पार्षदों, खेलकूद आदि से देश और समाज नाम रोशन‌‌ करने वाले, आफिसर ग्रेड में पद्दौन्नती या भर्ती अथवा किसी भी कक्षा में 70% से अधिक अंक लाने वालों का स्वागत किया जा रहा है/

इस अवसर पर श्रीमती सुमन टींकु राजोरा आदि को पार्षद बनने के साथ दशकों से दिल्ली प्रदेश खटीक समाज व आल इंडिया का खठीक फेडरेशन का साथ देने पर राजौरा परिवार का हर्षोल्लास से स्वागत किया/ विश्व कुश्ती संघ द्वारा मिश्र की राजधानी कैरो में वर्ष 2021 की किक बाक्सिंग में विश्व स्तर पर सिल्वर मेडल लाने और उससे पूर्व 5 बार राष्ट्रीय चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल लाने के लिए राधिका शंकर का स्वागत सभी न खड़े होकर ट्राफी, मेडल, शाल, बुक्के आदि से स्वागत किया/

अधिकारी वर्ग मे संसद में ग्रुप को पद्दौन्नती पाने पर श्री विनोद राजोरा, दिल्ली सरकार में राजपत्रित अधिकारी बनने पर श्री राजकुमार खितोलिया, 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने पर बी काम में राधिका शंकर बीए में अभिशेक खींची समेत अन्य बच्चों को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया/विभिन्न संगठनों में कार्यरत सक्रिय साथियों का पगड़ी पहनाकर व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया/ट्राफी का योगदान देने पर फैडरेशन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री सुरेश राजोरे, 11000/-राजु नागर से, 5100/-श्री रमेश खटीक के योगदान समेत सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया/

मुख्य अतिथि इंजी केसी सिंह ने कहां आज आधुनिक जमाना रंगीनी का है, संसार में किसी भी समाज की सबसे लम्बे समय तक चलने वाली सामाजिक उत्थान पत्रिका को रंगीन बनाने के लिए एक बार 20 बंधुओं से 50-50 हजार अथवा 10 बंधुओं से एक एक लाख रूपया एकत्रित करना चाहिए, दूसरे प्रस्ताव में खटीकोत्थान बेवसाइट का प्रस्ताव तीसरा दिल्ली में खटीक छात्रावास बनाने के सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित हुये/

श्री राजेन्द्र खितोलिया ने कहां कार्यकर्ता आज फिल्ड में काम करने की वजाय सौशल मीडिया पर लगाने से समाजोत्थान का मिशन सफल नहीं होंता/वैसे भी अब उम्र हो गयी है नये साथियों को चांस देने के लिए मै अपने पद से त्यागपत्र देता हूं, राष्ट्रीय महासचिव श्री पीढ़ी बैनीवाल ने तुरंत इसे नकारा बाद फैडरेशन के अध्यक्ष नेतराम ठगेला व महासचिव श्री डी श्रीनिवास ने उनके पदत्याग को स्वीकार करने से मना कर दिया जिसे श्री खितोलिया जी ने मानते हुए कहा हम सभी को फिल्ड में काम करना चाहिए/

इस अवसर पर अन्यों के अलावा श्री अशोक निवार्ण, श्री चमनलाल नागर, अशोक ठगेला, रमेश असवाल, राजेश महेंदवारिया, लालाराम खींची, विजय वृत, उर्मिला मलावालिया, होतम खितोलिया, शिवचरण सूर्यवंशी, कपूरचंद आसीवाल, डा रवि महेंद्रा, राजकुमार खितोलिया, रमेश ठगेला समेत सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया/

Leave A Reply

Your email address will not be published.