खान सर आये कपिल शर्मा शो में; उनकी बात सुनकर दर्शकों की आंख में आये आंसू

0

बिहार के खान सर को पूरे देशभर के युवा जानते हैं ऐसा इसलिए क्योंकि खान सर गरीब युवाओं को बहुत ही सस्ती फीस में सिविल सेवा की तैयारी करवाते हैं। युवा, खान सर की कही हर एक बात मानते हैं उसपर अमल करते हैं। यही वजह है कि खान सर अब युवाओं के लिए किसी संजीवनी बूटी से कम नहीं हैं। दिनोंदिन उनके फेन्स की संख्या बढ़ती ही जा रही है। समय समय पर उनके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। जिसे देखकर सभी उनकी तारीफ करते नहीं थकते।
अभी हाल ही में खान सर को कपिल शर्मा ने अपने शो में बुलाया जिसकी वीडियो वायरल हो गई। आज हम उसी के बारे में बताएँगे कि ऐसा क्या था उस वायरल वीडियो में ?

खान सर ने बताया की देश की सबसे बड़ी परीक्षा यूपीएससी है जिसकी तैयारी कराने के लिए बहुत से बड़े बड़े संस्थान दो ढाई लाख रूपये फीस लेते हैं लेकिन मैं सिर्फ 7500 रूपये में ही तैयारी करवाता हूँ। आप सबके लिए 7500 रूपये एक मामूली रकम हो सकती है लेकिन मेरे पास ऐसे युवा आते हैं जिनसे फीस लेते समय मेरे हाथ कांप जाते हैं। ऐसी ही एक लड़की मेरे पास आई और शाम की कोचिंग का समय सुबह को कराने के लिए कहने लगी, जब मैंने मना किया और इसका कारण पूछा तो उसने कहा कि वह शाम को किसी के यहाँ बर्तन मांजने जाती है जिससे मिले पैसों से वह कोचिंग की फीस जमा करती है।

खान सर आगे कहते हैं कि मेरे पास एक लड़का आता है जब मैंने उसके बारे में जानना चाहा तो उसने बताया कि वह नदी से निकली बालू को किनारे तक लाने का काम करता है, एक मजदूर है। और इसी काम से कोचिंग की फीस भरता है।
इन सभी बातों को सुनकर शो में मौजूद सभी लोगों की आँखों में आंसू आ गए।

वीडियो में देखा जा सकता है कि खान सर अपने छात्रों के बारे में बताते हुए नज़र आते हैं. खान सर शो में बताते हैं कि यूपूएससी की फीस 2.5 लाख रुपये से घटाकर 7.5 हज़ार रुपये कर दिए गए हैं. ये भी कई लोगों के लिए एक सपना है. फीस भरने के लिए लोग बर्तन मांजते हैं, मज़दूरी करते हैं. उनसे पैसा लेना भी गुनाह लगता है.

सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “खान सर के लिए बहुत सम्मान, एक इंजीनियर के रूप में, मैं व्यक्तिगत रूप से अपने अध्ययन के समय में बहुत कुछ सीखता हूं.” वहीं इस वीडियो पर एक अन्य यूज़र ने कहा- सर, आपके जैसा होना चाहता हूं. इसलिए रोज़ पढ़ता हूं. गरीबों को पढ़ाना चाहता हूं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.