गुडगाँव में 200 झुग्गियों में लगी आग से हुई भारी तबाही; सिलेंडर फटे, लोग झुलसे

0

गुरुग्राम। सोमवार दोपहर सेक्टर-49 में गांव घसौला के पास खाली जगह में बनी झुग्गियों में अचानक आग लग गई। झुग्गियों में रखे छोटे-छोटे गैस सिलेडरों में ब्लास्ट होने से आग तेजी से बढ़ने लगी।

गुरुग्राम में सोमवार को भीषण आग लगने से सैकड़ों परिवारों के सिर छिपाने की जगह छिन गई। सेक्टर 49 के गांव घसौला में आग लगने से 200 से अधिक झुग्गियां जलकर राख हो गईं। इस दौरान कई सिलेंडर में भी विस्फोट हो गया। दर्जनभर लोग झुलस गए हैं। भीषण ठंड में घर छिन जाने और सारा समान जलकर राख हो जाने की वजह से यहां रह रहे लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।

सोमवार दोपहर सेक्टर-49 में गांव घसौला के पास खाली जगह में बनी झुग्गियों में अचानक आग लग गई। झुग्गियों में रखे छोटे-छोटे गैस सिलेडरों में ब्लास्ट होने से आग तेजी से बढ़ने लगी। देखते ही देखते 200 झुग्गियां जलकर राख हो गई और सैंकडों परिवार बेघर हो गए।

फायर ब्रिगेडी की टीम ने आग बुझाने की कोशिश शुरू की, लेकिन तब तक 200 से ज्यादा झुग्गियां राख में बदल गईं। घर जलते देख परिवार के लोगों का रो-रोकर बूरा हाल था और कई लोगों के जीवर भर की कमाई आग में जल गई। भीषण ठंड में लोगों का घर छिन जाने से मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। इस हादसे मे एक दर्जन के लगभग लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.