दिल्ली एमसीडी चुनाव 2022 में जीते पार्षदों का होगा सम्मान
18 दिसंबर 2022 के सम्मेलन की तैयारी हेतु लारेंस रोड में हुई सभा। आज दिनांक 08 दिसंबर को लारेंस रोड झुग्गियों में एक कार्नर सभा प्रधान राधेश्याम घनघोरिया जी की अध्यक्षता में हुई।
सभा की शुरुआत करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नेतराम ठगेला ने आल इंडिया खटीक फैडरेशन का इतिहास बताते हुए कहा, 1993 में इसके संगठन दिल्ली प्रदेश खटीक समाज के महासम्मेलन है पूर्व किसी भी पार्टी ने समाज को टिकटें नहीं दी, उस सम्मेलन से पहली बार सभी पार्टियों ने विधायक की टिकटें दी और अब फेडरेशन व संगठनों के प्रयासों अब दो अंकों में पार्षद बने हैअब हम 18 दिसंबर को अचीवर्स सम्मान समारोह करेंगे, यहां पारित प्रस्ताव में पार्सदो का भी स्वागत करने का फैसला लिया।
मुख्य अतिथि श्री लालाराम खींची अध्यक्ष पूर्वी दिल्ली जिला खटीक फैडरेशन ने कहा जो बच्चे 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाये हो या अन्य प्रकार से अचीवर्स हो उनके विवरण एकत्रित करके दे, हम उनका सम्मान करेंगे।
अध्यक्ष श्री घनघोरिया ने कहा हम इस कालोनी व राजस्थान से विवरण एकत्रित करके आपको देंगे आप उनका सम्मान करें। श्री पूरन बेमाड, पूर्व कंट्रोलर दिल्ली सरकार ने कहां मैं अपनी तरफ से पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर अन्यों के अलावा श्रीमती रामप्यारी नागर, श्री रमेश बसवाला, श्री पप्पू खींची, श्री आकाश घनघोरिया, श्री रामबाबू चंदेल, श्री बच्चू लाल बेमाड श्रीमती अंगूरी राजोरिया आदि ने विचार रखे।