नेहा सिंह राठौर का “यूपी में का बा” हुआ वायरल

0

गायक नेहा सिंह राठौर इस बार अपने पोलिटिकल गाने “यूपी में का बा” की वजह से सुर्खियों में छाई हुईं हैं।

दरअसल यूपी में 10 फरवरी से विधानसभा चुनाव होने वाले हैं ऐसे में नेहा सिंह ने योगी आदित्यनाथ और बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए बड़ी ही बेबाकी से कोरोना काल में और किसान आंदोलन के दौरान गरीबों के साथ जो हुआ उसको गाने के जरिये बताया है।

आइये वीडियो देखते हैं

नेहा सिंह राठौर

नेहा सिंह ने यह वीडियो अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड की है लेकिन अब यह वीडियो विपक्षी दल के बड़े बड़े राजनेता अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए नजर आ रहे हैं। चुनावों से पहले विपक्षी दल को मुफ्त में ही मसाला मिल गया है जिसे वे चुनाव प्रचार की तरह इस्तेमाल करते दिख रहे हैं।

ट्विटर पर हुईं ट्रोल

जब भाजपा आईटी सेल वालों की नजर नेहा के गाने पर पड़ी तो उन्होंने नेहा को ट्रोल करना शुरू कर दिया, वे लड़की के नाम से नकली आईडी बनाकर कमेंट करने लगे तो नेहा ने उनको आड़े हाथों ले लिया, कि हम किसी पार्टी की सदस्य नहीं हैं हम तो शुरू से ही पोलिटिकल सटायर गाते हैं बिहार की राजनीति पर भी “बिहार में का बा” गाया था।

उन्होंने आगे कहा कि हम योगी जी का सम्मान करते हैं लेकिन इस समय वे मुख्यमंत्री हैं इसलिए हम तो उनसे सवाल करेंगे ही क्योंकि सत्ताधारी पार्टी से ही सवाल किया जाना चाहिए।

अपने गाने को विराम देते हुए नेहा अंत में कहती हैं जिंदगी झंडवा फिर भी घमंडवा, तब तो मजा ही आ जाता है।

नेहा सिंह राठौर वैसे तो अनेक लोकगीत भी गा चुकी हैं लेकिन मुख्यत उन्हें पोलिटिकल सटायर गाने ही पसंद है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.